Events and Activities Details
Event image

Educational Tour To Patanjali Health Care and Wellness Centre, Chautala


Posted on 28/11/2025

डॉ भीम राव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम बंसल की अध्यक्षता व महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ अंजु गोयल के मार्गदर्शन में पतंजलि हेल्थ केयर एंड वैलनेस सेंटर चौटाला में छात्राओं के भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को वहां के भौतिक चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा एवं योग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करवाना था। इस भ्रमण के दौरान पतंजलि हेल्थ केयर एंड वैलनेस सेंटर की टीम ने गर्म जोशी के साथ विद्यार्थियों का स्वागत किया व उन्हें केंद्र के विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन करवाया। छात्राओं को आयुर्वेदिक उपचार योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस भ्रमण के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किए । विशेषज्ञ द्वारा उन्हें माहवारी के दिनों में किस प्रकार अपना ध्यान रखना चाहिए, क्या खाना चाहिए, क्या नहीं खाना चाहिए, क्या काम नहीं करनी चाहिए और कौन-कौन से योगासन करने से उनकी सेहत तंदुरुस्त रहेगी। उन्हें तंदुरुस्त रहने के लिए किस प्रकार की दिनचर्या का अनुकरण करना चाहिए के बारे में विस्तार सहित बताया उन्होंने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस भ्रमण का निर्देशन डॉ अंजु गोयल, डॉ अर्चना ग्रोवर, व डॉ बेअंत ने कौर किया । अंत में उन्होंने पतंजलि टीम का आभार व्यक्त किया। इस भ्रमण में 40 छात्राओं व सेवादार श्रीमती मधु ने भी लाभ व आनंद उठाया।