Events and Activities Details
Event image

HIV/AIDS Awareness Programme


Posted on 28/11/2025

डॉ. भीम राव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम बंसल जी की अध्यक्षता व रेड रिबन क्लब व यूथ रेड क्रॉस क्लब की प्रभारी डॉ अंजु गोयल के मार्गदर्शन में एच आइ वी/ एड्स विषय पर एक लघु फिल्म को दिखाया गया। इस लघु फिल्म को दिखाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को एड्स/एच आई वी के कारण, लक्षणों एवं इससे बचने के उपाय और इलाज के प्रति जागरूक व जानकारी प्रदान करना था। छात्राओं को लघु फिल्म दिखाने में डॉ बेअंत कौर व डॉ अर्चना ग्रोवर और छात्रों को श्री गुरलाल सिंह व श्री इंद्रजीत सिंह जी ने सहयोग किया। इस फिल्म को लगभग 50 छात्राओं व 50 छात्रों ने देखकर जानकारी प्राप्त की।