| Events and Activities Details |
Participation of College Students in State Level Red Cross Training Camp at Ujjain M.P.
Posted on 28/11/2025
डॉ भीम राव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय डबवाली के प्राचार्य डॉ विक्रम बंसल की अध्यक्षता व रेड क्रॉस समिति की प्रभारी डॉ अंजू गोयल के मार्गदर्शन में गत दिवस हरियाणा रेड क्रॉस समिति की तरफ से उज्जैन मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 30 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक में दो काउंसलर डॉ गुरलाल सिंह व श्री इंद्रजीत सिंह के साथ पांच छात्रों दिवांशु, चिराग, मनीष कुमार, बंटी सिंह, मुकेश कुमार को भाग लेने के लिए भेजा गया । इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों ने प्राथमिक सहायता, नशा मुक्ति, राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, दिवयांगों की सहायता आदि विषयों पर जागरूकता प्राप्त की। शिविर के दौरान रैडक्रॉस सोसाइटी के शिविर निर्देशक रोहित शर्मा ने बताया कि कमजोर वर्गों के लिए कैंसर, गुर्दे की बीमारी व दिल बीमारी से पीड़ितों को रैडक्रॉस की ओर से निःशुल्क इलाज करवाया जाता है। इसके साथ नशा मुक्ति व स्वच्छता पर रैली का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन प्रातः काल में योग करवाया गया व स्वास्थ्य पर ज्ञान दिया गया और समाज सेवा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। प्रशिक्षण शिविर मैं अनेक प्रकर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और जिसमें से समूह नृत्य में महाविद्यालय की टीम ने द्वितीय स्थान व प्राथमिक उपचार प्रदर्शन प्रतियोगिता (First Aid Demonstration Competition) में तृतीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय वापिस लौटने पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रम बंसल ने छात्रों को शुभकामनाएं दी व कहा कि उन्होंने शिविर में जो कुछ भी सीखा है उसे समाज कल्याण और मानवता की सेवा के लिए व्यावहारिक रुप दें।
|