| Events and Activities Details |
Mehandi Rachao Competition
Posted on 28/11/2025
डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ अंजू गोयल के मार्गदर्शन में "करवा चौथ" के शुभ अवसर पर मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विक्रम बंसल जी ने की । इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परंपराओं एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता में ----छात्राओं में भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. भारती बराड़, डॉ. उषा भाटी एवं डॉ. शानो देवी ने निष्पक्ष रूप से निभाई । प्रतिभागियों के डिज़ाइनों का मूल्यांकन रचनात्मकता, आकर्षण और पारंपरिक तत्वों के आधार पर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विक्रम बंसल ने कहा कि पारंपरिक त्योहार परिवार एवं संस्कृति की धरोहर है जिसमें विशेष कर बेटियों और महिलाओं की भूमिका अग्रणी रहती है, सुहाग के पर्व करवा चौथ की सबको शुभकामनाएं दी। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को कलात्मक प्रतिभा कौशल के विकास के साथ-साथ वे इस कला में पारंगत होकर आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं । विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया व आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में अंजना व मुस्कान ने प्रथम सुलोचना व अमनदीप ने द्वितीय व शगनदीप, मोनिका व चांदनी ने तृतीय व गुरजीत कौर, परमजीत व सपना ने सहानुभूति स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ ज्योति यादव, डॉ अर्चना ग्रोवर, डॉ बेअंत कौर, श्रीमती अमरजीत कौर, मनप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।
|