Events and Activities Details |
Essay Writing Competition on Teacher Day and Hindi Diwas Parishad
Posted on 10/09/2025
विद्यालय में शिक्षक दिवस व हिंदी परिषद चुनाव के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता
का आयोजन
गांव डबवाली में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में हिंदी विभाग की संयोजिका डॉ. शन्नो देवी के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में तथा हिंदी विषय परिषद चुनाव के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में लेखन कौशल को प्रोत्साहित करना और हिंदी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया
प्रतियोगिता का विषय था
हिंदी और कृत्रिमिक बुद्धिमत्ता :भविष्य की भाषा की ओर",
कृत्रिमिक बुद्धिमत्ता और हिंदी समाज की चुनौतियां,
छात्र - शिक्षक और AI:हिंदी शिक्षा का बदलता परिदृश्य,
जीवन में सफलता के लिए शिक्षक का महत्व,आदर्श शिक्षक की भूमिका" तथा "हिंदी भाषा का विकास और हमारा दायित्व", जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने विविध दृष्टिकोणों से विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहलुओं को भी छुआ गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दिलराज सिंह ने की।इस प्रतियोगिता में
डॉ अंजू गोयल,डॉ अर्चना ग्रोवर ,श्री नरेश कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निष्पक्ष रूप से निभाई। इस प्रतियोगिता में बंटी सिंह बी ए तृतीय वर्ष से प्रथम ,पूजा बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय व रिंकू कौर बी ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बंटी को प्रधान,मुकेश उप प्रधान ,वित्त सचिव जसकरण ,हरपिंदर ,रिंकू कौर ,कुणाल को कार्यकारणी सदस्य चुना गया।
प्रोफेसर दिलराज सिंह ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षक एक दिए की भांति होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है जीवन में गुरु का सदैव का सम्मान करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं
एवं हिंदी हमारी मातृभाषा है, और इसका संवर्धन हम सभी का दायित्व है।
|